Saturday, April 19, 2025

एमपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी बैठक आज, सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी होंगे शामिल..

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर में कराए जा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी कर ली है। एक दौर की बैठक भी हो चुकी है। अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर जिलों में मैदानी तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह गुरुवार को समीक्षा करेंगे।

 

आयोग के सूत्रों ने बताया कि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग जरिए होने वाली बैठक में आयुक्त, कलेक्टरों से वोटर लिस्ट, EVM की उपलब्धता, मतदान केंद्र, चुनाव में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की पहचान और ट्रेनिंग आदि के विषय में जानकारी लेंगे। उधर, शासन स्तर पर भी चुनाव से संबंधित तैयारियां हो चुकी हैं। अब सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण होना बाकी है, जो दीपावली के बाद नंवबर के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है।

 

बता दें कि ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।। पंचायत सदस्यों का चुनाव ईवीएम से और सरपंचों का बैलेट पेपर से होंगे। प्रदेश में 23 हजार से ज्यादा पंचायतों के साथ 313 जनपद और 52 जिला पंचायतों के चुनाव कराए जाने हैं। चुनाव आयोग ने अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली हैं। जिलों में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी अगले सप्ताह शुरू होगी।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!