G-LDSFEPM48Y

कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज का पलटवार, हां, मैं एक्टर हूं, मोदी जी डायरेक्टर हैं

खंडवा। कमलनाथ के एक्टर-डायरेक्टर और जेब में नारियल रखकर चलने वाले बयान पर सीएम शिवराज ने एक चुनावी सभा में एक्शन के साथ पलटवार किया। कहा- कमलनाथ तुम आचार संहिता का हवाला देते रहना, लेकिन ये एक्टर 23 तारीख को किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा डालेगा। डायरेक्टर दे रहा है, तो काम करवाएगा और नारियल फोड़ता रहेगा। डोकरियां, डोकरी से कहने से काम नहीं चलेगा।

 

गुरुवार को सीएम शिवराज ने खंडवा संसदीय क्षेत्र के सिंगोट, छैगांवमाखन और सनावद में चुनावी सभाएं कीं। छैगांव की सभा में शिवराज ने कहा, कमलनाथ मुख्यमंत्री

बने और विकास के लिए पैसा मांगने पर कहते थे हमारे पास पैसा नहीं है। अरे, कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री क्यों बन गए थे, किसी ने आरती थोड़ी ना उतारी थी। कहते हैं कि मैं जेब में नारियल लेकर चलता हूं। विकास करूंगा तो नारियल तो फोड़ूंगा। ओंकारेश्वर में 550 मेगावट सोलर बिजली उत्पादन के लिए आने वाले समय में नारियल फोड़ूंगा।

 

शिवराज को एक्टर कहते हो और मोदी जी को डायरेक्टर। यही एक्टर निमाड़ में पानी लेकर आया है। जब दिग्गी राजा मुख्यमंत्री थे उन्हें राजनारायणसिंह अपने क्षेत्र में लेकर आए, जोर शोर से स्वागत किया। जब राजनारायण ने पुनासा उ्दवहन सिंचाई की मांग रखी, तो दिग्गी राजा ने कहा, यह तो इम्पॉसिबल है। मैंने मुख्यमंत्री बनते ही इंदिरा सागर बांध का निरीक्षण किया, अफसरों को बुलाया और पाइप बिछाकर मोटर पंप से किसानों के खेतों में नर्मदा का पानी पहुंचाया।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!