खंडवा। कमल नाथ घूम-घूमकर कह रहे हैं भाजपा की प्रदेश सरकार चुराई हुई है मैं कहना चाहता हूं कि कमल नाथ तो ऐसी सरकार के मुखिया थे जिसमें भ्रष्टाचार का आलम चल रहा था। कमल नाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रख दिया था। यह बात सोमवार को बड़ा बम चौक पर हुई भाजपा की चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले जब कांग्रेस की डीपी मिश्रा की सरकार ने मेरी दादी को ललकारा था तो उन्होंने कांग्रेस को धूल चटा दी थी। जब जनता की आवाज लेकर मैं कमल नाथ के पास गया तो मुझे कहा गया कि सड़क पर आ जाओ तो ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सड़क पर आ गया और कमल नाथ की सरकार की सड़क पर आ गई।
डेढ़ साल में कांग्रेस की सरकार में किसान कंगाल युवा बेहाल और मूल सुविधाओं का अकाल था। जबकि डेढ़ साल में शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी की डबल इंजन के सरकार में किसान खुशहाल और मूल सुविधाएं बेशुमार आई। भाजपा की चुनावी सभा को मंत्री हरदीप सिंह डंग विधायक देवेंद्र वर्मा और लोकसभा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी संबोधित किया।
Recent Comments