ग्वालियर। ग्वालियर में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस का सेना में पदस्थ हवलदार से विवाद हो गया। पुलिस जवानों ने फौजी को उसकी पत्नी के सामने ही चांटा मार दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसके बाद फौजी को पुलिस उठाकर थाने ले गई।
फौजी की पत्नी बच्चे को गोद में लिए सड़क पर खड़ी हो गई। आम लोग भी महिला के साथ आ गए। महिला ने थाटीपुर पर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल भी आ गए। किसी तरह फौजी की पत्नी को समझाया गया। फौजी को भी थाने से थाटीपुर चौराहे पर लाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा कराया गया।
महिला के कहने पर उसके पति को तत्काल थाने से लेकर वापस चौराहा पर लाया गया। पुलिस ने उन्हें बिना किसी शिकायत के जाने दिया। इस मामले में टीआई थाटीपुर आबीएस विमल का कहना है कि फौजी ने कोई शिकायत नहीं की है। गलतफहमी के कारण वहां जाम लगा और हंगामा हुआ।