भोपाल।भोपाल में घरों तक सड़क पर बहते गंदे पानी से सब्जियां धोकर बेची जा रही हैं। सिंधी कॉलोनी चौराहे पर गंदे पानी से सब्जी धोते एक युवक का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। सब्जी व्यापारी रोजाना अपनी सब्जियों को फ्रेश रखने के लिए इसी पानी से साफ करते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस रुके और गंदे पानी में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं।ऐसे में इन सब्जियों को बिना साफ किए सीधे उपयोग में लाने से पेट और लीवर से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इधर, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जो युवक वीडियो में दिख रहा है, उसकी तलाश की जा रही है।
सिंधी कॉलोनी चौराहे पर कुछ दुकानों के सामने से करीब 6 महीने से पानी बह रहा है। यह पानी कोलार पाइप लाइन के लीकेज का बताया जाता है। इस वजह से यहां पर गंदगी भी पसरी रहती है। दुकानदार परमानंद प्रजापति ने बताया कि यह पानी बीते 6 महीने से बह रहा है। इसी पानी में से लोग अपनी गाड़ियां लेकर निकलते हैं। कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। सुबह-सुबह सब्जी वाले यहां पर आकर सब्जियां धोते हैं।
गैस्ट्रो इंस्ट्रोल्जिस्ट डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रुके हुए पानी के कारण पानी में कई तरह के बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। पानी साफ होने के बाद भी आसपास गंदगी है, तो भी पानी दूषित होता है। अगर इस पानी का उपयोग सब्जियों को धोने में किया जा रहा है, तो उसका उपयोग करने वाले को लीवर और पेट से जुड़ी बीमारियां होने की संभावना है। इसमें मुख्य रूप से पेट का इंफेक्शन, पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां होने की संभावनाएं ज्यादा हो सकती हैं।