इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा चौराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक की दूकान में अचानक आग लग गई।आग लगने की घटना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची।आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे दो दमकलकर्मियों सहित कुछ लोगों को चोंटें आई है। जानकारी के अनुसार जब आग बुझाने का काम चल रहा था इस दौरान दुकान में ब्लास्ट हो गया। जिससे दमकलकर्मी सहित कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल भेजा गया है।
असल पाटनीपुरा चौराहे पर साहू इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक से आगजनी की घटना हो गई। जिसे कारण दुकान में रखा करोड़ों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के 12 से अधिक कर्मचारी मौके पर पहुंचे।कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।
जैसे ही दमकल विभाग की टीम को आगजनी की घटना की सूचना मिली। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास किया। इंदौर के फायर एसपी आरएस मिंगवाल ने बताया कि आग भीषण रूप ले चुकी थी। आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को काफी मशक्कत करना पड़ी। तकरीबन आठ से दस पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया गया।