भोपाल। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर एक बार दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 11 मरीज भोपाल से है तो वहीं 8 मरीजों की पुष्टि इंदौर से हुई है। पिछले 7 दिनों में कोरोना के कुल 88 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 49 को लगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 108 है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिन इलाकों में संक्रमित मिले हैं वहां स्वास्थ्य अमला तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले 7 दिनों में प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के 88 से अधिक केस मिले हैं।जिन जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है उनमें भोपाल, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सागर, नरसिंहपुर और जबलपुर शामिल हैं. इसके अलावा नीमच, रतलाम, राजगढ़ शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर मरीज ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं वहीं कुछ मरीज ऐसे भी है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है।