मंदसौर। मंदसौर में पेट्रोल भराने के बाद 10 रुपए के लिए जमकर मारपीट हुई है। पंप कर्मचारियों और युवकों के बीच पुलिस के सामने ही जमकर कुर्सी, डंडे और लात-घूंसे चले। मौके पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। देर रात कोतवाली थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
घटना मंदसौर के बीपीएल चौराहा स्थित मिश्रीलाल एंड कंपनी पेट्रोल पंप की है। पुलिस के अनुसार गुरुवार करीब 11 बजे बाइक में पेट्रोल भरवाने अरबाज अली और आरिफ अली आए थे। उन्होंने 110 रुपए का पेट्रोल भरवाया। सौ रुपए देकर जाने लगे। इस पर पेट्रोल पंप कर्मी आदिल खान ने रोक लिया।इस पर बाइक सवार युवक ने आदिल खान के ऊपर 10 रुपए का नोट फेंक दिया। इस पर आदिल ने विरोध किया और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और मारपीट शुरू हो गई।
पुलिस रोकती रही वे एक-दूसरे को पीटते रहे इस दौरान पंप संचालक ने थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दे दी। बहस कर रहे दोनों युवकों ने फोन करके अपने और साथियों को भी बुला लिया।मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कुछ समझाती, लेकिन दोनों पक्ष शांत नहीं हुए। कुर्सी और डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। बाद में मारपीट कर रहे युवकों को पुलिस थाने लेकर पहुंची और एक-दूसरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।