18.8 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

कांग्रेस विधायक लेटे SDM की कार के आगे,ये है मामला

Must read

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत सौंसर में कांग्रेस विधायक विजय चौरे की एसडीएम से ज्ञापन को लेकर तकरार हो गई। विधायक एसडीएम की कार के सामने लेट गए। समर्थक एसडीएम के विरोध में नारेबाजी करने लगे हालांकि बाद में एसडीएम ने कार से उतरकर समस्या सुनी और समस्या हल करने का आश्वासन दिया।

 

विधायक ने कहा- मैं जनप्रतिनिधि हूं, सुनना होगा विधायक विजय चौरे ने कहा कि हम जनपद सदस्यों के राशि आवंटन में हो रही अनियमितताओं के लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने धरना स्थल पर बुला रहे थे। लेकिन वह आईएएस होने के कारण सुनना नहीं चाह रहे थे। इसका विरोध किया है।

दरअसल 15 वित्त आयोग को लेकर जनपद पंचायत सीईओ द्वारा की गई अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस विधायक विजय रेवनाथ चौरे और अन्य नेता सोमवार को प्रदर्शन कर रहे थे। एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए उन्हें धरना स्थल पर बुलाना चाह रहे थे। इतने में एसडीएम श्रेयांश कूमट कार में सवार होकर निकलने लगे। विधायक और अन्य कांग्रेसियों को कार के पास ही ज्ञापन देने की बात करने लगे, तो विधायक विजय चौरे आक्रोशित हो गए। वे एसडीएम की कार के सामने जमीन पर लेट गए। इसके साथ उनके साथ बैठे अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जमीन पर बैठ गए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!