ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में सोना, नकदी लूट की खबरें तो सुनी होंगी, लेकिन अब सिगरेट लुटेरे भी आ गए हैं। ग्वालियर में एक इसी तरह की घटना हुई है। इसमें एक्टिवा सवार दो बदमाश पान दुकान पर पहुंचे। महंगी ब्रांड (क्लासिक मेंथॉल) सिगरेट के 10 पैकेट निकलवाए। इसके बाद एक युवक एक्टिवा स्टार्ट कर खड़ा हो गया। दूसरा बदमाश दुकान पर खड़ा रहा। दुकानदार ने जैसे ही 10 पैकेट निकालकर काउंटर पर रखे। दूसरा बदमाश सिगरेट उठाकर भागा। साथी के साथ एक्टिवा पर बैठकर फरार हो गए। घटना इंदरगंज चौराहा की है। घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।
जनकगंज के रहने वाले जगदीश जैन की इंदरगंज चौराहे पर पान की दुकान है। रात 10 बजे दो युवक उनकी दुकान पर आए। उन्होंने महंगी सिगरेट के 10 पैकेट निकालने की बात कही। उन्होंने क्लासिक मेंथॉल मिंट फ्लेवर सिगरेट के 10 पैकेट निकालकर रख दिए। इसी समय एक युवक गया और एक्टिवा स्टार्ट कर खड़ा हो गया।
इसी समय अन्य ग्राहक ने पान मांगा। उसे पान देने के लिए व्यवसायी काउंटर से मुड़े, तभी युवक झपट्टा मारकर सिगरेट के पैकेट्स उठाकर भाग गया। आगे खड़े एक्टिवा सवार साथी के साथ गाड़ी पर बैठकर फरार हो गए। लूटी गई सिगरेट की कीमत करीब 3 हजार रुपए बताई गई है। मामले की शिकायत पान व्यवसायी ने इंदरगंज थाना में की है।