भोपाल। मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना प्रगति पर है। आरंभिक रुझानों के अनुसार खंडवा लोकसभा और रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।आरंभिक रुझानों के बाद भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।
उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा विकास और सेवा को आधार बनाकर राजनीति करती है। देश और प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है। इसलिए ही ट्वीट के दम पर सियासत करने वाले दल जनता की अदालत में टिक नहीं पाते हैं।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मतदान के दिन जनता का रूझान देखने के बाद साफ हो गया है कि भाजपा खंडवा लोकसभा सीट समेत प्रदेश की उपचुनाव वाली तीनों विधानसभा सीट जीतने जा रही है। उन्होंंने कल इंदौर में भी यही बात कही थी।
Recent Comments