22.1 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

टी20 विश्वकप में भारत की पहली जीत, अफगानिस्तान को इतने रन से हराया  

Must read

नई दिल्ली। छोटी दिवाली पर भारत ने अपना पहला मैच जीता और 2 अंक के लंबे इंतजर को खत्म किया। अफगानिस्तान को 66 रनों से हराने के बाद भारत ने ना केवल इस टूर्नामेंट की पहली जीत अर्जित की लेकिन 60 रनों से बड़ी जीत के कारण अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है।

 

सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (74) और लोकेश राहुल (69) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 140 रन की ओपनिंग साझेदारी तथा गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो के करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को 66 रन से जीत हासिल कर अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

 

बता दे भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और अफगानिस्तान को सात विकेट पर 144 के स्कोर पर रोककर तीन मैचों में अपनी पहली जीत हासिल की जबकिअफगानिस्तान को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!