30.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया,विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

Must read

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास (8 व 9 नवंबर) के लिए रविवार देर रात ग्वालियर पहुंच गए हैं। दो दिन में उनको एक दर्जन स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेना है। साथ ही वह विकास कार्यों व पर्यटन विकास पर किए गए कामों की समीक्षा बैठक लेंगे। जबसे सिंधिया ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह बनाई है तभी से लेकर वह ग्वालियर में पर्यटन विकास पर अपनी नजर रखे हुए हैं। सोमवार को दोपहर बाद उनके दौरे की शुरूआत होगी।

 

रविवार रात 11.45 बजे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क मार्ग के जरिए मुरैना होते हुए ग्वालियर पहुंचे हैं। अब उन्हें दो दिन तक शहर में रहकर कई कार्यक्रम में शामिल होना है। सोमवार दोपहर 1.30 बजे आनंद नगर में रजक समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद 3 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में एक सेमीनार में भाग लेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया इसके बाद शाम 4.45 बजे IITTM सभागार में आयोजित उद्भव पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शाम 6 बजे शालीमार गार्डन थाटीपुर में दिवाली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे।

 

 

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 9 नवंबर को सुबह 9 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में विकास कार्यों के साथ पर्यटन की समीक्षा भी करेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 10.30 बजे शीतला माता मंदिर दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद सुबह 11.15 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और सुबह 11.45 बजे IPS कॉलेज में ब्राह्मण समाज के दिवाली मिलन समारोह में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 2.45 बजे मुरैना जिले के जौरा में महात्मा गांधी आश्रम पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे आगरा की ओर रवाना करेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!