भोपाल। मध्यप्रदेश में जिन लोगों के बिजली के बिल बकाया हैं उनके लिए शिवराज सरकार ने एक खुशखबरी दी है। इस घोषणा के तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है। दरअसल मंगलवार यानी आज सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि बकाया बिजली वाले उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली बिक बकाया है, वे एकमुश्त राशि का भुगतान करते हैं, तो उनका सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। मूल बिल की राशि में से 40% की छूट दी जाएगी।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में मप्र में बिजली सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बाद भी सरकार उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए यह योजना लाई है। इस योजना के तहत उपभोक्ता बिल यदि एक बार में जमा नहीं करता है, तो एक साल में 6 किश्तों में जमा करने पर 25% की छूट मिलेगी। इससे पहले ऊर्जा विभाग ने कैबिनेट में प्रजेंटेशन भी किया।