जोधपुर हाईवे पर बस और टैंकर की जोरदार भिड़ंत 12 लोग जिंदा जले  

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में आज बस और ट्रक में टक्कर के बाद बस में आग लग जाने की घटना सामने आई हैं जिसमें करीब आधा दर्जन लोग झुलस गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। टक्कर की वजह से टैंकर और बस में आग लग गई, जिससे 12 लोग जिंदा जल गए।

 

बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!