भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा- आदिवासी साम्राज्ञी रानी कमलापति के नाम पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं. वे गोंड समुदाय का गौरव हैं। वे अंतिम हिंदू साम्राज्ञी थीं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश के पहले वर्ल्ड क्लास हबीबगंज स्टेशन के नाम बदलने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी थी। हबीबगंज स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति स्टेशन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इस स्टेशन का उद्घाटन कर सकते हैं। वे इसके नाम की भी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। बता दें, मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग ने हबीबगंज का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था। इसमें कहा गया था कि हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किया जाना चाहिए। अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद नाम बदल गया है।
बता दें हबीबगंज का नाम बदलने के लिए बीजेपी नेताओं ने पहले भी मांग की थी। उनकी मांग थी कि इस स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर होना चाहिए। बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा और भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नाम बदलने के लिए आवाज उठाई थी। हबीबगंज स्टेशन का नाम तो बदला जा रहा है लेकिन वह स्व. अटल बिहारी वाजपेई पर ना होकर गोंड रानी, रानी कमलापति पर किया जाएगा।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण गोंड रानी कमलापति जी के नाम करने पर प्रदेश वासियों की तरफ से हृदय से आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं। यह निर्णय गोंड वंश के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है। pic.twitter.com/QnrPI1Ls3L
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2021
Recent Comments