रायसेन। सिलवानी नगर के बजरंग चौराहे पर ट्रक ने कार को 50 मीटर दूर तक घसीटा। ट्रक ने पहले कार को चपेट में लिया इसके बाद भी ड्राइवर ब्रेक नहीं लगाए और कार को घसीटता हुआ ले गया। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मंजर शुक्रवार दोपहर का है। इसका अब वीडियो सामने आया है। कार सवार घिसटते हुए ही गेट खोलकर बाहर निकले और जान बचाई।
घटना साईं खेड़ा से सिलवानी की ओर आते समय बजरंग चौराहे की है। ट्रक (एमपी 21 एच 0958) और कार (एमपी 49 सी 3818) के बीच टक्कर हुई थी। आगे चल रही कार को ट्रक ने साइड से टक्कर मारी, जैसे ही कार घूमी ट्रक उसे धकेलता हुआ आगे बढ़ गया। ट्रक ड्राइवर ने इस दौरान ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोकने की जरूरत भी नहीं समझी। यह देख कुछ लोग ट्रक के पीछे दौड़े। वहीं, कार सवारों ने घिसटते हुए ही कार का गेट खोलकर उससे बाहर निकले का खतरा मोल लिया।
गनीमत रही कि कार पलटी नहीं नहीं तो कार में सवार 4 लोग हादसे का शिकार हो जाते। यह पूरी घटना रोड किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कार में बैठे लोगों ने उतरकर ट्रक ड्राइवर की धुनाई कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने चलने को कहा। सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर पप्पू राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Recent Comments