भोपाल। रेल यात्रियों को जल्द ही कोरोना संक्रमण से पूर्व की तरह यात्री सुविधाएं मिलने लगेंगी। रेलवे ने हाल ही में निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी से पूर्व की तरह ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यानी स्पेशल के बजाय पहले की तरह अब सामान्य ट्रेनें चलाई जाएंगी। ऐसा करने से यात्रियों की मुश्किलें कम हो जाएंगी। वरिष्ठ नागरिक, विशिष्ट सम्मान प्राप्तकर्ता व अन्य पात्र यात्रियों को किराए में छूट मिलने लगेगी। सामान्य यात्रियों को ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट मिलने लगेंगे। सभी ट्रेनों में जनरल के टिकट मिलेंगे। ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह छोटे स्टेशनों पर भी शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने ये सभी बंदिशें लागू की थीं, जो अभी भी लागू है। इस बीच रेलवे बोर्ड ने हाल ही में एक निर्णय लेकर इन सभी बंदिशों को धीरे-धीरे खत्म करने पर सहमति जताई है।
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग विपुल सिंगल ने 12 नवंबर को जारी आदेश में कहा है कि ट्रेनों क परिचालन पूर्व की तरह किया जाएगा। इसी तैयारियां कर ली जाएं। जिस दिन से आदेश लागू करेंगे, उस दिन तक के लिए यात्रियों द्वारा लिए गए टिकट में कोई बदलाव नहीं होंगे। किसी तरह का रिफंड भी नहीं दिया जाएगा। इस आदेश के बाद भोपाल रेल मंडल में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे ने मार्च 2020 में सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। मई से श्रमिक ट्रेनें चलाईं थी। एक जून से कुछ चुनिंदा यात्री ट्रेनों को भी चलाया गया था। तभी से ट्रेनों में सख्त पाबंदियां लगा दी थी। ट्रेनों से सामान्य का दर्जा हटाकर उन्हें विशेष श्रेणी में डाल दिया था। यह ऐसी श्रेणी होती है जिसमें यात्रियों को सामान्य यात्री सुविधाओं की पात्रता नहीं होती है। ट्रेनों के नंबरों तक में बदलाव कर दिए गए थे।