नक्सलियों की घटना पर,सीएम शिवराज ने किया ये बड़ा ऐलान

भोपाल। बालाघाट में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दो ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों ने ग्रामीणों के शवों के पास पर्चे फेंककर अपनी बात कही है।

 

इस घटना को लेकर सीएम शिवराज ने आज आपात बैठक बुलाई थी। वहीं सीएम ने नक्सली घटना को लेकर कई अहम निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव,डीजीपी, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि नक्सलियों ने फिर से कायराना हरकत की है।

 

2 निर्दोष ग्रामीणों की निर्ममता पूर्वक हत्या की है। वहीं इस घटना को लेकर इलाके में दहशत फैलाया है। नक्सली घटना को लेकर पूरी स्थिति की मैंने समीक्षा की है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। सीएम ने आगे कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। सीएम ने कहा कि पीड़ित मृतक परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।वहीं परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में स्थान दिया जाएगा। उनके संरक्षण की पूरी व्यवस्था की जाएगी। हम उनके परिवारों के साथ हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!