भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं दौरे के दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी का स्वागत करने वाले मंत्री और विधायकों का कोरोना टेस्टअनिवार्य किया है। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के तहत निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही पीएम मोदी का स्वागत कर सकेंगे।
आदेश के अनुसार करीब 110 लोगों की लिस्ट बनाई गई है। जिममें मंत्री, विधायक समेत अफसरों के नाम शामिल है। 48 घंटे पहले ही कोरोना की RT-PCR रिपोर्ट देनी होगी। बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल, CM शिवराज पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।
पीएम मोदी के सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। सुरक्षा की जिम्मेदारी 2 IG,5 DIG समेत 142 अफसरों को सौंपी गई है। वहीं करीब 4 हजार से अधिक पुलिस जवान बाहर की व्यवस्था देखेंगे। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। वहीं आज सुरक्षा को लेकर पुलिस फाइनल रिहर्सल करेगी। पुलिस महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक तक रिहर्सल करेगी। जिसके चलते शहर के कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक पुलिस फाइनल रिहर्सल करेगी। इस दौरान लोगों को यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।