भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां जारी है। इनमें से कई लोग पीएम के लिए खास गिफ्ट भी लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक ही एक गिफ्ट होशंगाबाद के इटारसी से भेजा जा रहा है। जिसे प्रधानमंत्री मोदी को भेट किया जाएगा।अनाज के बीजों से बना बिरसा मुंडा का चित्र पीएम को दिया जाएगा
बात दे पीएम के दौरे को लेकर आदिवासी वर्ग के लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है, हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहता है और उन्हें तोहफा देना चाहता है। हालांकि ऐसा तो संभव नहीं है, लेकिन कुछ खास गिफ्ट पीएम को कल दिए जाएंगे। जिनमें इटारसी के एक आदिवासी किसान द्वारा बनाया चित्र भी पीएम को दिया जाएगा। इटारसी के सुपरली गांव के किसान ने आदिवासी क्षेत्रों में पैदा की जाने वाली फसलों के बीजों से बिरसा मुंडा के चित्र का निर्माण किया है। जिसे कृषक योगेन्द्र द्वारा सीएम शिवराज को भेंट किया जायेगा। जिसे सीएम शिवराज पीएम मोदी को देंगे
वह सीएम हाऊस पहुंचे जहां उन्होंने सीएम शिवराज को यह चित्र भेट किया। ताकि वह आज पीएम मोदी को यह चित्र भेट कर सके। कृषक योगेंद्र ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री से मिला नहीं जा सकता है। इसलिए सीएम को अनाजों से बने बिरसा मुंडा के चित्र को भेट किया जा रहा है। ताकि वह इसे पीएम तक पहुंचा दे। बिरसा मुंडा की यह तस्वीर देखने में बेहद सुंदर लग रही है।