भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेताओं खासकर विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों को नसीहत दी है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कहा कि विधायकों से एक शिकायत है। अधिकतर विधायक ट्रांसफर कराने की सिफारिश करते हैं, या फिर शिकायत लेकर आते हैं। यदि सबकी बात मान लें, तो स्कूलों में न तो मास्टर बचेंगे और ना ही अस्पतालों में डाॅक्टर। भाजपा के साथ कांग्रेस वाले भी ट्रांसफर करा लेते हैं। कई विधायक तो इतने तेज हैं, वे कांग्रेस की सरकार में भी ट्रांसफर करा लेते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार ट्रांसफर के लिए ट्रांस्पेरेंट पॉलिसी बनाएगी। इसके तहत ही ट्रांसफर होंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि मीडिया महत्वपूर्ण है, लेकिन बात सावधानी से करें। जरा, इधर का उधर निकला.. निकला भी या नहीं निकला..पता चला कि अपने आप निकल गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन से पहले प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर ने पदाधिकारियों को कहा- एक बात समझ लीजिए.. मीडिया हमारा मित्र नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा एक बयान तोड़-मरोड़कर जनता के सामने पेश किया गया।
सीएम शिवराज ने भाजपा नेताओं को सलाह भी दी है। उन्होंने कहा- एक बार टिकट नहीं मिला, तो 5 साल जाते देर नहीं लगती, इसलिए धैर्य रखो। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में सकारात्मकता बनाए रखें, क्योंकि भाग्य से ज्यादा कभी कुछ नहीं मिलता।