ग्वालियर। ग्वालियर में सवासौ साल पुराने व्यापार मेला को लेकर वरिष्ठ नेताओं के बीच सहमति बन गई है। दो दिन में इसकी अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ग्वालियर आकर बोर्ड की बैठक लेंगे। बैठक में मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। बोर्ड बैठक में मंजूरी मिलने के साथ ही दुकानों के संधारण, रंगाई-पुताई सहित पार्किंग और बिजली आदि के ठेके दे दिए जाएंगे।
दो दिन में हो जाएगी ग्वालियर मेला के आयोजन की घोषणा, मंत्रियों में बनी सहमति
कोरोना गाइड लाइन खत्म होने के बाद दुकानदारों ने बड़ी संख्या में दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन प्राधिकरण कार्यालय में जमा करा दिए हैं। दूर-दराज इलाकों से आने वाले दुकानदारों को जरूर सरकार के निर्णय का इंतजार था। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से व्यापार मेले को लेकर चर्चा की है। साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मेले को लेकर बात की। मेला लगाने को लेकर सभी नेताओं ने सकारात्मक सुझाव दिए, साथ ही शीघ्रता से मेले की तैयारियां शुरू करने का निर्णय हुआ।
ये भी पढ़े : Bank Holiday: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, दिसंबर में इस दिन से बंद रहेंगे बैंक, ये देखे लिस्ट
इनके साथ ही एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मेले को लेकर केंद्रीय मंत्रियों सहित ग्वालियर के प्रभारी मंत्री से बात हुई है। एक-दो दिन में मैं ग्वालियर आउंगा और मेले की तैयारियां शुरू करा दी जाएंगी। वही ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि मेले को लेकर एमएसएमई मंत्री से विस्तृत चर्चा हुई है। जल्द बोर्ड बैठक आयोजित कर वे मेले की तैयारियां शुरू करा देंगे। जल्द ही परंपरा के अनुसार मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।