सीएम शिवराज ने मंत्री बिसाहूलाल को दी चेतावनी,फिर मांगी माफी

भोपाल। प्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के अनूपपुर की एक सभा में सवर्ण महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर मचे हंगामे के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री साहू को रविवार को तलब किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी साथ थे। मंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज ने सख्त नाराजगी जताई और चेतावनी दी। कहा कि चाहे मंत्री हो या कार्यकर्ता, यदि इस तरह की भावना बताएगा तो हम माफ नहीं करेंगे। इसके बाद मंत्री ने वीडियो जारी कर फिर से माफी मांगी है।

 

मंत्री को तलब करने के बाद सीएम शिवराज ने कहा, मैंने मंत्री साहू को बुलाया था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। मैंने चेतावनी दी है कि ऐसे कोई बयान किसी भी हाल में नहीं आने चाहिए, जिससे थोड़ा भी गलत संदेश जाए।

 

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यदि इस वक्तव्य के कारण किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अध्यक्ष होने के नाते क्षमा प्रार्थना करता हूं। सीएम शिवराज और अध्यक्ष शर्मा से मिलने के बाद मंत्री साहू ने भी माफी मांगने वाला बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवनभर माता-बहनों का सम्मान किया है। यदि मेरे एक वक्तव्य के कारण उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।

 

 

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री साहू ने अनूपपुर की एक सभा में अपने भाषण में कहा था- जितने बड़े-बड़े लोग हैं, वो अपने घर की औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं। बाहर निकलने ही नहीं देते। जितने धान काटने वाले, आंगन लीपने वाले, गोबर फेंकने का काम हमारे गांव की महिलाएं करती हैं। उन्होंने कहा था कि जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए। सब अपने अधिकारों को पहचानों और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करो। बड़े लोगों की महिला बाहर न निकले तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालों, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!