27.1 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

शिवराज की दिग्गजों के साथ चली गोपनीय बैठक,नही दी विधायको इंट्री 

Must read

इंदौर। सोमवार रात प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सहित संगठन के दिग्गजों की इंदौर में भाजपा कार्यालय में 3 घंटे तक बैठक चली और रात 12:00 बजे खत्म हुईl इस बैठक में किसी भी विधायक की इंट्री नहीं दी गई थीl बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत, प्रदेश संगठन सह महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल थेl वैसे तो इस गोपनीय बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन बैठक के बाद मीडिया को केवल इतना बताया गया कि भाजपा के पित्र पुरुष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत संगठन को मजबूत करने को लेकर बैठक आयोजित की गईl

 

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष इन दिनों प्रदेश में तीन दिवसीय प्रवास पर हैl इस सिलसिले में इंदौर आए हैं और यह बैठक लीl शर्मा ने बताया कि कल उज्जैन जाएंगे और फिर शाम को इंदौर आएंगे। इसके बाद प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन होगा वैसे रात की बैठक का मुख्य मुद्दा स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर हैl इस जन्म शताब्दी वर्ष के तहत संगठन के सुदृढ़ीकरण के विस्तार के साथ ही प्रमुख विषय हैं जिस पर चर्चा हुई हैl आगामी समय में संगठन का इंफ्रास्ट्रक्चर, कार्यालय ऐसी कई बातें हैं जिस पर काम होना हैl यह साल संगठन का पर्व है जिसके तहत ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में तैयारी की जा रही हैl

 

वैसे लंबे समय बाद यह मौका है जब प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री और संगठन के दिग्गज इंदौर के भाजपा कार्यालय पर एकजुट हुए हैं और बैठक ली है। इसके पूर्व शाम को विधायक रमेश मेंदोला व मालिनी गौड़ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री की अगवानी करने पहुंचे थे। बैठक में इनके साथ किसी भी विधायक की इंट्री नहीं थी। उधर पार्टी के स्थानीय नेताओं में अलग-अलग चर्चाएं हैं लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। मंगलवार शाम को फिर सभी नेता एकजुट होंगे और अगली रणनीति तय होगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!