ग्वालियर। कोरोना (Corona) में जहाँ साफ़ सफाई का बहुत ध्यान देना चाहिए, बार-बार हाथो को सेनेटाइज़ करना चाहिए और मुँह पर मास्क लगा होना चाहिए। वहीँ दूसरी ओर शासकीय आयुर्वेद कॉलेज में बने कोविड 19 हॉस्पिटल में न तो वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन से आई गाइडलाइन फॉलो हो रही है और ना ही कोरोना संक्रमित मरीजों से दुरी रखी जा रही है। यहाँ 2 दिन पहले भर्ती हुई आरटीआई एक्टिविस्ट हिमाचली मिश्रा ने मंगलवार को यहाँ की अव्यवस्ता का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसने इन हॉस्पिटल्स की पोल खोल कर रख दी। इस वीडियो में साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है की हॉस्पिटल के सभी बाथरूम बहुत गंदे है और उसमे पानी की भी कोई व्यवस्ता नहीं हैं। नालों की टोटी टूटी हुई दिख रही है। यहाँ पर सभी को पीने के पानी से हाथ धोने पड़ रहे है।
ये भी पढ़े :- विराट और अनुष्का कर रहे लॉकडाउन में फॅमिली प्लानिंग
शासकीय आयुर्वेद कॉलेज में बने हॉस्पिटल में अभी 28 कोरोना संक्रमित भर्ती है, लेकिन यहाँ आम लोगो का आना जाना लगातार जारी है। यहां काम करने वाले कर्मचारी बिना मास्क और ग्लव्स के लगातार संक्रमित लोगो के संपर्क में आ रहे है। इसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।