बैंक ऑफ बड़ौदा में फिर निकली भर्ती,इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली। बैंक में आइटी की सरकारी नौकरी के मौकों की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट आइटी आफिसर की नियमित आधार पर और आइटी प्रोफेशनल की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा जारी आज, 8 दिसंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, स्पेशलिस्ट आइटी आफिसर और आइटी प्रोफेशनल के कुल 52 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के योग्य उम्मीदवार आज, 8 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं और बैंक द्वारा आवेदन की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2021 निर्धारित की गयी है।

 

 

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट, bankofbaroda.in पर कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाना होगा, जहां पर भर्ती अधिसूचना डाउनलोड के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिया गया है।

 

 

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये ही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!