27.1 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

स्कूल में हेड मास्टर और टीचर में बच्चों के सामने चले लात-घूंसे

Must read

भोपाल। भोपाल के कोकता मिडिल स्कूल के हेड मास्टर ने एक टीचर को लेट आने पर टोका तो बिफर गया। टीचर ने हेड मास्टर की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। उन्हें पटक-पटककर मारा। कुर्सियां तोड़ दीं। कुछ टीचर बीच बचाव करने आए तो आरोपी ने उनको झटक दिया। उसने बच्चों और महिला टीचर के सामने हेड मास्टर से गाली-गलौज भी की। DEO ने टीचर को हटा दिया है। जांच भी बैठा दी है।

 

मामला गुरुवार शाम का बताया जा रहा है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। हेड मास्टर एमएल वर्मा ने DEO नितिन सक्सेना से शिकायत भी की है। हालांकि, थाने में मामला नहीं पहुंचा है। DEO सक्सेना ने बताया कि शिक्षक को स्कूल से हटा दिया गया है। सहायक संचालक और प्रिंसिपल से जांच करवाई जा रही है।

 

शिक्षक बलराम दुबे कोकता मिडिल स्कूल में पदस्थ है। अकसर देरी से स्कूल पहुंचने पर हेड मास्टर वर्मा उसे टोकते रहते थे। वर्मा ने गुरुवार को भी शिक्षक बलराम को टोका था। इसी बात को लेकर शाम को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बलराम ने गुस्से में आकर हेड मास्टर वर्मा को पीट दिया। शिक्षक ने महिला टीचर्स के सामने ही हेड मास्टर को गालियां भी दीं। कुर्सी उठाकर तोड़ दी। विवाद के दौरान किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विवाद के दौरान बच्चे भी मौजूद थे, जो सहम गए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!