भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा संबंधी तैयारियों पर कलेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक आज रखी गई है। परीक्षाओं की तैयारियों को लेकरर हर व्यवस्था और मैदानी हकीकत की जानकारी शासन की संज्ञान में लाई जा रही है। जिस तीसरी लहर की आशंका करे लेकर माशिम इस बार पहले ही बोर्ड परीक्षा का प्लान तैयार किया था। इसका कारण यह है कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से परीक्षाएं समय से नहीं ली गई है।
एमपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं मंडल ने तय समय के अलग हटकर फरवरी के दूसरे सप्ताह से ही परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है। मंडल ने समय-सारिणी जारी कर दिया है। हाल ही में अोमिक्रोन वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण माशिम की चिंताएं बढ़ी हैं। बता दें, कि इस वर्ष करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल शामिल होंगे। करीब चार से पांच हजार परीक्षा केंंद्रों पर ये परीक्षाएं कराई जाएंगी।
माशिम के अधिकारियों का कहना है कि हमारी तैयारियां जारी हैं। आगे शासन से जो आदेश मिलेगा। उसके अनुसार काम किया जाएगा। इस बार 10 से 15 फीसद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अधिक होगा। इससे नकल रोकने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का पालन होगा।