भोपाल। भोपाल के रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। यदि वे हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से कहीं आने-जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी पहले जान लें। इस ट्रेन की 3-3 ट्रीप रेलवे ने निरस्त की है।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल ट्रैक पर दोहरीकरण का कार्य किया गया है। रेलवे के मुताबिक, नानखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशनों के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 12 से 21 दिसंबर तक प्री-नॉन और 22 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते कुछ ट्रेनों को निर्धारित तारीख को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने एवं कुछ को परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। निरस्त गाड़ियों में ट्रेन संख्या 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल भी शामिल हैं। इस ट्रेन का स्टॉपेज भोपाल और इटारसी में भी है।
भोपाल नहीं आएगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 17, 24 और 31 दिसंबर को नहीं चलेगी। यह ट्रेन रात 9.05 बजे हैदराबाद से चलकर अगले दिन दोपहर 2.10 बजे भोपाल आती है।
गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 19 एवं 26 दिसंबर और 2 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे चलती है और इसी दिन रात 11.10 बजे भोपाल आती है।