भोपाल। सोने चांदी की कीमतों में जिस तरह का ट्रेंड दिख रहा है उसमें कभी चांदी की कीमतों में इजाफा हो रहा है तो कभी सोने की कीमत बढ़ जा रही है । मंगलवार को भी यही हुआ चांदी 200 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है हालांकि आज सोने की कीमतें स्थिर रहीं । जानिए मध्यप्रदेश के सर्राफा बाजार में आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमतें 48,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं।वहीं 22 कैरेट सोना 46,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिकेगा। आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।जबकि चांदी के दाम 200 रुपये बढ़ गए हैं। भोपाल में चांदी 65,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जबकि सोमवार को यही चांदी 65,100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी।
ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट ( 22 Carat Gold) में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है।सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है।