कमलनाथ ने शिक्षकों की भर्ती को लेकर सीएम  शिवराज को लिखा पत्र

भोपाल । एमपी में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, पत्र के जरिए कमलनाथ ने सीएम से इस मामले में जल्द नीतिगत निर्णय लेने की मांग की है । कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की भर्ती परीक्षा कराई गई थी जिसमें भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य शेष रह गया था, लेकिन सरकार परिवर्तन के बाद से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शिथिल रही है । प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों और माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति करने के संबंध में जल्द नीतिगत निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है।

 
कमलनाथ ने कहा कि शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के द्वितीय चरण में 5670 पदों का विवरण जारी किया गया है, जिसमें हिंदी, सामाजिक विज्ञान, बायोलॉजी आदि विषयों के मात्र 228 पदों की रिक्तता को दर्शाकर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जोकि कुल जारी रिक्तियों का केवल 4 प्रतिशत ही है। इस संबंध में ज्ञापन के जरिए अभ्यार्थियों द्वारा पदों की न्यायपूर्ण वृद्धि कराए जाने का अनुरोध भी किया गया है ।

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का न्यूनतम छात्र-शिक्षक अनुपात मानकों के अनुकूल नहीं है और प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती भी अनेकों वर्ष बाद की गई है। कोरोना काल में और उसके बाद बेरोजगारी की स्थिति अत्यंत चिंता जनक है।सरकार को विसंगति के न्यायपूर्ण निराकरण के साथ ही शिक्षकों के रिक्त पदों पर अधिकाधिक नियुक्ति करना चाहिए

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!