बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के मध्यप्रदेश की ओर बढ़ने से प्रदेश के अन्य स्थानों पर बारिश (rain) शुरू हो गई है। इस बीच खजराहो में सबसे अधिक 109 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 85 मिमी, दमोह में 61 मिमी, सागर में 20. 4 मिमी, टीकमगढ़ में 35 मिमी के अलावा इस अंचल के कुछ और स्थानों पर वर्षा हुई। वहीं भोपाल में गुरुवार रात को हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए बालाघाट, सागर संभाग, टीकमगढ़ और दमोह जिलों में रेड अलर्ट और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं रीवा, शहडोल संभागों में, कटनी नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, छतरपुर, पन्ना, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, एवं बैतूल जिलों में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजगढ़, शाजापुर और गुना और अशोकनगर में भी बारिश बारिश की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़े :- 1 हज़ार से अधिक सरकारी शिक्षको की नौकरी लगी दांव पर
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा के उत्तरी क्षेत्र में पहुंचकर गहरा कम दाब का क्षेत्र बन गया है। इसके उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ने के संकेत हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यह सिस्टम गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के पास पहुंच सकता है। इस सिस्टम के असर से गुरुवार से भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर बरसात का सिलसिला शुरू होने के आसार है। शहडोल में आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। गुरुवार की सुबह हल्की बारिश हुई है और बुधवार की रात में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही है। बाणसागर बांध का जलस्तर 341.07 मीटर गुरुवार की सुबह 8बजे रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जिले की बारिश तकरीबन 760 मिलीमीटर औसत दर्ज की गई है। गुरुवार को जिले में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं।