कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर शिवराज सरकार का ये प्लान

भोपाल। देश के 12 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 143 पहुंच गई है। प्रदेश में अभी कोरोना के नए वैरिएंट प्रदेश में कोई भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले मिलने के साथ ही प्रदेश सरकार एक्टिव हो गई है। ओमिक्रॉन से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी जानकारी दी।

 

मंत्री ने कहा कि नए वैरिएंट के प्रसार के बीच राज्य सरकार ने अस्पतालों में बेड्स की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना सहित चिकित्सा सुविधाओं को अपग्रेड किया है। प्रदेश के के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों और उनसे संबंधित अस्पतालों को भी अपग्रेड किया गया है।

 

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में सभी प्रभारी मंत्री और प्रभारी अधिकारी वर्चुअली मौजूद थे। बैठक में निर्णय हुआ कि हर जिले की प्लानिंग रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में कितने बेड की व्यवस्था की जा सकती है।

 

मंत्री ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों के साथ पूरी तरह समन्वय और कम्युनिकेशन स्थापित किया जाएगा। जिला लेवल पर प्रत्येक प्राइवेट अस्पताल से वहां का प्रशासकीय अमला बात कर किस ढंग से उन अस्पतालों में बिस्तर की संख्या में बढ़ोतरी कर सकते हैं। सारंग ने बताया कि जो भी अस्पताल बिस्तर में बढ़ोतरी कर रहे हैं उसमें ऑक्सीजन, मैनपावर, हेल्थ वर्कर और दवाई की व्यवस्था सुचारू करें इसके लिए उनसे बातचीत की जाएगी।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!