भोपाल। एमपी में पंचायत चुनाव टलने के आसार नजर आ रहे है , ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे घमासान के बीच मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने साफ़ किया है कि सरकार चाहती है की ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव न हो। इसको लेकर सरकार का फैसला एक दो दिन में सामने आ जाएगा।
भूपेंद्र सिंह ने कहा की ओबीसी आरक्षण के साथ ही पंचायत के चुनाव हो सरकार की यही कोशिश है इसके लिए सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। प्रदेश सरकार इस मामले में विधि विशेषज्ञों से भी राय शुमारी कर रही है।
गौरतलब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भले ही चल रही है, लेकिन OBC के लिए रिजर्व सीटों पर निर्वाचन प्रक्रिया पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। इस पर फैसला सरकार को लेना है कि इन सीटों पर चुनाव किस तरह कराए जाएं।दरअसल, सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि चुनाव का परिणाम एक साल ही घोषित किया जाए। इसको लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बैठकों का दौर चलता रहा, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय सरकार स्तर पर होना है।