फर्जी दस्तावेज पर जमानत कराने वाला गिरोह गिरफ्तार, कई जिलों के अधिकारियों की मिली सीले

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी जमानत देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फर्जी भू अधिकार ऋण पुस्तिकाएं ,नकली सीले एवं प्रिंटर बरामद किया हैं। पुलिस का कहना है, कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने अभी तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई लोगों को न्यायालय से जमानत दिलाई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है।

 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो इनमें से एक 80 साल के बुजुर्ग के पास जो चीजें मिली उन्हें देखकर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने 80 साल की बुजुर्ग आरोपी के पास से तकरीबन 75 भू अधिकार पुस्तिकाएं बरामद की हैं, इसके अलावा आरोपी के पास से 21 प्रशासनिक अधिकारियों की सीलें में भी नकली बरामद हुई हैं जो एसडीएम ,तहसीलदार और नायाब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी गण अकेले ग्वालियर में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी नकली भू अधिकार पुस्तिकाएं इस्तेमाल कर लोगों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर न्यायालय से जमानत दिलाने का काम करते थे। जिसके एवज में यह लोग बड़ी रकम वसूलते थे।

 

पुलिस हिरासत में आए इस फर्जी जमानतदार गिरोह ने अब तक ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में कई लोगों को जमानत दिलाई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। इनके कुछ और कारनामों को उजागर करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!