भोपाल। मध्यप्रदेश में ई-कॉमर्स कंपनियों पर हथियार और मादक पदार्थ की ब्रिकी को लेकर सरकार सख्त हो गई है। बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजन और फिल्पकार्ड को चेतावनी दी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर में फ्लिपकार्ड कंपनी को चाकू और अन्य आपत्तिजनक सामान स्क्रीन से हटाने के आदेश कर दिए है। उन्होंने हटा दिया होगा। यदि नहीं हटाते है तो उसे हटा देंगे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की अमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनी को नशे और हथियार की चीजें अपनी स्क्रीन से हटाने का आग्रह कर रहा हूं। ऐसा नहीं करने पर हम अगली दिशा के बारे में सोचेंगे। बता दें ई-कॉमर्स कंपनी से हाल ही में मादक पदार्थ और चाकू जैसे हथियार खरीदी के मामले सामने आए है।