भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अधिकारी आवाज उठाता है, उसे पद से हटा दिया जाता है।
उन्होंने हाल में उद्यानिकी विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव को हटाने का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार को डिपार्टमेंट ऑफ भ्रष्टाचार खोल लेना चाहिए।
कमलनाथ ने बुधवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सीनियर आईएएस अफसर कल्पना श्रीवास्तव ने उद्यानिकी विभाग में हुए प्याज बीज घोटाले को उजागर किया था, इसलिए उन्हें यहां से हटा कर मछली पालन विभाग में भेज दिया गया।
बता दें कि घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है। जब EOW की टीम मंत्रालय में घोटाले से संबंधित कुछ दस्तावेज लेने गई थी। इसके बाद सरकार ने कल्पना श्रीवास्तव को हटाया था।
Recent Comments