नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों और मौजूदा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पीएम मोदी ने कोविड-19 को लेकर ताजा स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्रियों और अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और इससे निपटने के उपायों में तेजी लाने का निर्देश दिया। पीएम मोदी ने अधिकारियों से उन राज्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा जहां कम वैक्सीनेशन हुआ हो, या ज्यादा मामले आ रहे हों और जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हो। पीओम मोदी ने ऐसे राज्यों की मदद करने का निर्देश दिया है, ताकि वहां संक्रमण के मामलों पर काबू पाया जा सके।
आपको बता दें कि देश में ओमिक्रॉन की स्थिति गंभीर होती जा रही है। अब तक देश के 16 राज्यों में इसका प्रसार हो चुका है और ओमिक्रॉन के मामलों का कुल आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। बैठक में कोविड की मौजूदा स्थिति और ट्रेंड पर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री को ताजा अपडेट दिये गये। पीएम मोदी ने ओमीक्रोन से संबंधित अबतक प्राप्त जानकारी, उसके लिए तैयारी, बूस्टर डोज, बच्चों के लिए वैक्सीन जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली। इस बैठक में स्वास्थ्य, गृह, पीएमओ और नीति आयोग के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे।
ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों ने केन्द्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। खास तौर पर क्रिसमस और नये साल के जश्न को देखते हुए स्थिति के और गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों ने भी फरवरी में तीसरी लहर की आशंका जताई है।