नई दिल्ली। डेल्टा और ओमिक्रॉन के बाद अब एक और नए वेरिएंट का पता चला है। विशेषज्ञ इस नए वेरिएंट को Delmicron के नाम से बुला रहे हैं। अमेरिका और यूरोप में बढ़ रहे कोविड के मामलों के पीछे इसी वेरिएंट का हाथ बताया जा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो डेल्मीक्रॉन वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का मेल है और ये दोनों वेरिएंट से कही अधिक तेजी से फैलता है।
विशेषज्ञों के अनुसार भारत में अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में देश में इसका कितना खतरा है इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन अमेरिका और यूरोप में जिस तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं। उसके पीछे इसी वेरिएंट का हाथ बताया जा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका और ब्रिटेन दोनों देश इस समय COVID-19 मामलों की सुनामी से जूझ रहे हैं।
बात दे कि हाल ही में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दो प्रकार के संयोजन से बने सुपर स्ट्रेन को लेकर एक चेतावनी जारी की थी। भारतीय लोगों को भी इस नए स्ट्रेन से बच कर रहना होगा। क्योंकि देश में भी एक बार फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 84 नए मामले समाने आएं हैं। जबकि अब तक देश में कुल 341 मामले ओमिक्रॉन के दर्ज किए जा चुके हैं।
डेल्मीक्राॉन ओमिक्रॉन और डेला वेरिएंट से मिल कर बना है। इसलिए इसका कोई अलग लक्षण नहीं है। इसमें भी उच्च तापमान, लगातार खांसी, गंध या स्वाद चला जाना, सरदर्द, नाक बहना, गले में खराश आदि चीजें होती हैं।