इंदौर। इंदौर शहर में 25 दिसंबर का दिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विभिन्न कार्यक्रमों के नाम रहेगा। सबसे अहम कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत प्रदेश स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव है, जो इंदौर में मनाया जाएगा। साथ ही मेट्रो लाइन, मेट्रो स्टेशनों और टंट्या भील चौराहा से तेजाजी नगर तक के फोरलेन मार्ग का भूमिपूजन भी करेंगे। बायपास पर अंबर गार्डन में दोपहर एक से तीन बजे तक होने वाले स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों, रहवासी संघों, एनजीओ और नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।
इसमें मुख्यमंत्री नागरिकों से संवाद करेंगे और स्वच्छता गान का विमोचन भी करेंगे। दोपहर 3.20 से चार बजे के बीच जनजातीय बच्चों के मिलन समारोह में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। दो अहम विकास योजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टंट्या भील चौराहा से तेजाजी नगर तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क का भूमिपूजन भी करेंगे। यह कार्यक्रम खंडवा रोड पर लिंबोदी में दोपहर 4.15 से 5.15 बजे के बीच होगा। गांधीनगर से सुपर कारिडोर होते हुए एमआर-10 ब्रिज तक आने वाले मेट्रो के एलिवेटेड कारिडोर के साथ ही 16 मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए चंद्रगुप्त चौराहे पर भूमिपूजन कार्यक्रम भी होगा। इससे पहले शाम 5.30 से 6 बजे के बीच मालवा मिल चौराहे पर बैरवा समाज के संत बालिनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शाम 7.15 बजे भोपाल रवाना होंगे।