Madhya Pradesh भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के 8 अफसरों को पदोन्नत कर आईएएस और आईपीएस बनाने 10 सितंबर को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक संघ लोक सेवा आयोग के दिल्ली कार्यालय में प्रस्तावित की गई है। बैठक के बाद प्रदेश को कुल 26 आईएएस और आईपीएस मिल जाएंगे।
इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक विवेक जोहरी, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक की प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुकर्जी भी शामिल होगी। विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने में देरी की वजह से पीछे रह गए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश ओगरे, विवेक श्रोत्रिय, अरुण परमार और भारती ओगरे भी वरिष्ठता क्रम में पीछे आ गए थे। 1995 बैच होने के बावजूद ये अभी तक आईएएस नहीं बन पाए है। जबकि 1996 बैच के अधिकारी आईएएस बन चुके है।
वरिष्ठता को लेकर इन सभी अधिकारियों ने केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण में याचिका दायर की थी। यहां मामला विचाराधीन है। लेकिन अब इनका क्रम आ गया है। विनय निगम और वरदमूर्ति मिश्रा वरिष्ठ होंने के बाद भी वरिष्ठता क्रम में और नीचे होने के कारण संभवत: इस बार भी पदोन्नत नहीं हो पाएंगे। कुल 78 अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली देखने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।