भोपाल। ( MP Politics ) चुनाव हमे बड़े-बड़े खेल दिखता है और आम जनता उस खेल का मोहरा होती है। उपचुनाव से पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी ऐसे ही निराले खेल दिखाने में लगे हुए है अभी कुछ दिनों पहले ट्रैफिक पुलिस के सामने अपने बेटे को थप्पड़ मारकर लोगो का दिल जीत लिया था और नाली साफ़ की थी। अब उनके निराले खेल का एक अनोखा ऑडियो सामने आया है। जिसमे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्रामीण जनरल मैनेजर सुनील खरे से बातचीत कर कह रहे है की मेरे एक फर्म का जो बिल बकाया है उसको तुरंत काटा जाए और मेरा कोई भी परिचित हो या मेरा कोई भी रिश्तेदार उसके साथ वही बर्ताव करो जो बर्ताव आम जनता के साथ किया जाता है।
मामला ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बिलोआ का है जहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के परिवार का एक क्रेसर है जिसका बिजली बिल 95 लाख से अधिक का है जिसकी राशि बिजली विभाग को अभी तक क्रेशर मालिक ने नहीं जमा की है। ऑडियो वायरल होते ही जब ग्रामीण जनरल मैनेजर सुनील कुमार खरे से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री जी का उनके पास फोन आया था और उन्होंने ऋतुराज क्रेशर के बिल को लेकर बातचीत की थी और कहा था कि जो व्यवहार आम जनता के साथ किया जाता है वही व्यवहार किया जाए और जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन काट दिया जाए। जिसके बाद जनरल मैनेजर मैं अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर ऋतुराज क्रेशर का बिजली कनेक्शन काट दिया है, साथ ही कहा गया है कि अगर क्रेशर मालिक 95 लाख का 25 प्रतिशत राशि जमा करते हैं और बाकी की राशि किस्तों में देने की बात कहते हैं तो वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर उनका कनेक्शन जोड़ा जाएगा।