भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम बदल गया है। दोपहर होते-होते उमरिया, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले में बारिश के साथ ओले गिरे। नरसिंहपुर के गोटेगांव में बेर के आकार के तो छिंदवाड़ा के दमुआ में चने के बराबर ओले गिरे। उमरिया के भी कई गांवों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
प्रदेश में भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर और छतरपुर में मंगलवार सुबह 7 बजे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। ग्वालियर-चंबल बेल्ट के अलावा जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, मुरैना, आगर मालवा और दमोह में भी रिमिझम हो रही है। शिवपुरी के कोलारस में एक दिन में एक इंच बरसात हो गई। यहां रात से ही रुक-रुककर पानी गिर रहा है।
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक उत्तर में काफी बर्फबारी की वजह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम का यह हाल 28 और 29 दिसंबर तक रहेगा। 30 दिसंबर से प्रदेशभर में कोहरा छा सकता है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को अच्छी ठंड रहेगी। दिन का तापमान काफी नीचे आएगा।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। रीवा, सागर, चंबल, ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल संभाग में बारिश के साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इन संभागों के अलावा भोपाल और उज्जैन संभाग में सुबह के समय घना कोहरा रह सकता है।