डाबर। ग्राम पंचायत पुट्टी के ग्राम राेजगार सहायक सचिन पांडे काे मंगलवार शाम काे लाेकायुक्त टीम ने 7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। वह निर्माण कार्यों के बिल पोर्टल पर अपलोड करने की एवज में पूर्व सरपंच से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इसमें से 3 हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था। पूर्स सरपंच के बेटे ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी।
रिश्वत की रकम लेने ग्राम रोजगार सहायक पूर्व सरपंच अंगूरी देवी के घर पहुंचा था जहां उनके बेटे जीतेंद्र बोहरे ने उसे 7 हजार रुपए दिए। ग्राम रोजगार सहायक ने जैसे ही रुपए पेंट की जेब में रखे, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया।
ग्राम पंचायत पुट्टी में मनरेगा के तहत पंचायत भवन, वाटर हार्वेस्टिंग और मंदिर निर्माण की बाउंड्रीवाल सहित करीब 4 लाख से अधिक की राशि के निर्माण कार्य कराए गए हैं। इन निर्माण कार्यों से संबंधित बिल अपलोड करने के लिए ग्राम रोजगार सहायक ने पूर्व सरपंच अंगूरी देवी से 10 हजार रुपए मांगे। 24 दिसंबर को अंगूरी देवी के बेटे जीतेंद्र बोहरे ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। 25 दिसंबर को जीतेंद्र ने रोजगार सहायक सचिन को रिश्वत के 3 हजार रुपए दे दिए और शेष 7 हजार रुपए बाद में देने के लिए कहा। इस पूरी डील को जीतेंद्र ने रिकॉर्ड कर लोकायुक्त पुलिस को सौंप दिया। लोकायुक्त टीम ने ग्राम रोजगार सहायक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।