भोपाल। नए साल की शुरुआत ठंड के साथ हो चुकी है। साल के आखिरी दिन की बात करें तो रायसेन और सागर में सबसे कम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तापमान में थोड़ी सी बढ़ोत्तरी हो सकती है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के शहडोल जिले में हल्की बारिश हुई। तो वहीं रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर और चंबल क्षेत्रों में घना कोहरा रहा।
जानकारी के अनुसार बात दे कि अगले 24 घंटों की बात करें तो आकाशी की स्थिति साफ है। लेकिन आने वाले दो दिन तक शीतलहर का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। सागर, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभागों में शीतलहर चल सकती है। इन्हीं इलाकों में कोहरा भी छाएगा।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
सागर, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभागों में बैतूल, सीधी, सिंगरोली, सीधी, रीवा, रायसेन में लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा।
इन जगा छाएगा कोहरा —
सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा।