खंडवा। नशें में धुत एक महिला वनरक्षक ने बैंक में जाकर ड्रामा शुरु कर दिया। शराब का नशा इतना चढ़ा कि वह बैंक स्टाफ के साथ गाली-गलौज पर उतर आई। कैशियर से कहा- खाते से पैसा निकालकर दें, बैलेंस 00 बताया तो ड्रामा शुरु कर दिया। नशे में इतनी चूर थी कि मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाने वाली पुलिस से गुटखा मांगने लग गई।
जानकारी के अनुसार बात दे मामला बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइन ब्रांच का है। खंडवा रेंज में पदस्थ महिला वनरक्षक फ्रांसिस 31 दिसंबर की रात शराब पीने के बाद न्यू ईयर की सुबह भी टल्ली में थी। दोपहर 1 बजे बैंक पहुंची और पासबुक कैशियर को देकर कहा- पैसे निकालकर दें, कैशियर ने खाता चेक किया तो 00 बैलेंस आया। इतने में वह बैंककर्मियों को गालीयां देने लग गई। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। न्यू ईयर की वजह से बैंक में ग्राहकों की भीड़ थी। स्टाफ ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने लेकर आई।
थाना कोतवाली से दो महिला पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत महिला वनरक्षक को लेकर जिला अस्पताल लाए। यहां उसका मेडिकल कराया तो डॉक्टर से बोली- मेडिकल कराने से क्या होता है, शराब तो पी ली है। आज ज्यादा चढ़ गई थी। मेडिकल कराने के बाद वह डायल 100 के कर्मचारी व मीडियाकर्मियों से गुटखा मांगने लग गई। पुलिस ने थाने ले जाकर वनरक्षक को छोड़ दिया।