ग्वालिय। नगर निगम व उसके कर्मचारी व अधिकारी सफाई को लेकर सुधरने को तैयार नहीं है। यहां तक कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी नगरनिगम के सामने बेवस नजर आ रहे हैं। सोमवार को वे वार्ड क्रमांक सात में सीवर साफ करते नजर आए। क्योंकि वार्ड क्रमांक सात में सीवर जाम था और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दौरा करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने उनसे सफाई को लेकर शिकायत की। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने नगरनिगम के अफसरों व कर्मचारियाें को तो बुलाया ही।
बात दे लेकिन उससे पहले वे ही फावड़ा लेकर सीवर चेंबर को साफ करने में जुट गए। इससे पहले पहले दो दिन पूर्व अपने समर्थक पार्षद की न सुने जाने पर वे नाले की सफाई करने के लिए उतरे थे। तब उन्होंने कहा था कि ऐसे सफाई नहीं होगी, स्वयं ही करनी होगी। हालांकि बाद में नगरनिगम ने जेडओ को निलंबित कर दिया था।
आइए अपने नौनिहालों और आने वाली पीढ़ियों को साफ-स्वच्छ-स्वस्थ वातावरण देने के लिए स्वच्छता के प्रति जन जन को जागरूक कर स्वच्छता अभियान में आपका अमूल्य सहयोग सकारात्मक बदलाव लाएगा।
आज ग्वालियर के वार्ड क्रमांक-7, इंद्रानगर में स्वच्छता अभियान चलाकर घर-घर पहुँचकर…. 1/2 pic.twitter.com/FTXZ8Dt6y1
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) January 3, 2022
ऊर्जा मंत्री प्रद्यम्न सिंह तोमर ने मौके पर नगरनिगम अफसरों को मौके पर बुलाया और सफाई न होने पर फटकार लगाई। हालांकि अफसरों का कहना था कि वे लगातार सफाई कराते हैं। कहीं कहीं ही इस तरह की समस्या हो जाती है। हालांकि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में गंदगी नहीं मिलना चाहिए। भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने वार्ड के लोगाें से अपील की कि वे वार्ड में कचरा लेने के लिए आने वाली गाड़ी में ही कचरा फेंकें। सड़क पर कचरा न डाले।