भोपाल। मध्य प्रदेस हाईकोर्ट ने भोपाल में 4 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों के हमले वाले वीडियो को गंभीरता से लिया है। इस मामले में मुख्य सचिव समेत शीर्ष अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। साथ ही घायल बच्ची के इलाज के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले सोमवार को इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल के प्रशासनिक और नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमठ और जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव की बेंच ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। बेंच ने इस मामले में मुख्य सचिव, नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव, भोपाल कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब तलब किए हैं। साथ ही इस मामले में अब तक उठाए कदमों की जानकारी भी मांगी है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से यह भी पूछा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या किया जा सकता, इसकी जानकारी भी दें।
दरअसल, शनिवार को भोपाल के बाग सेवनिया के अंजलि विहार फेस-2 का एक वीडियो वायरल हुआ था। पांच आवारा कुत्ते एक 4 साल की बच्ची पर हमला करते दिखाई दिए। एक राहगीर ने वहां आकर कुत्तों को भगाया, तब बच्ची की जान बच सकी। इस मामले में सोमवार को मप्र मानव अधिकार आयोग ने भी जवाब तलब किया है। बच्ची का पिता मजदूरी करता है। बच्ची खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। उसे बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची को सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुए हैं। शरीर में कई जगह चोट भी लगी है। बच्ची को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।