उज्जैन। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (इओडब्ल्यू) ने तराना जनपद सीइओ कीर्ति राज को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। कार्रवाई बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब हुई। जनपद सीईओ अपने दफ्तर में ही 20 हजार रुपयों की घूस ले रहे थे, इसी दौरान कार्रवाई हुई। अधिकारियों के अनुसार जनपद सीइओ के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं। इसके बाद एक टीम शिकायतों की तस्दीक में लगी हुई थी। तस्दीक के बाद बुधवार को अचानक कार्रवाई की गई है। इस दौरान सीईओ रिश्वत लेते पकड़े गए। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
बता दें कि जिला पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक में धांधली के मामले सामने आते रहे हैं। हालांकि ऐसे पहली बार हो रहा है कि ईओडब्ल्यू ने किसी जनपद सीईओ को रिश्वत लेते पकड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।